भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष व दिल्ली के सांसद ने किया रोड शो
विपीन कुमार शर्मा की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
दरियापुर (सारण)। सोनपुर विधानसभा में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जसवाल व सांसद मनोज तिवारी ने गुरुवार को शाम में दिघवारा से सोनपुर तक रोड शो किया और भाजपा के प्रत्यासी बिनय कुमार सिंह के पक्ष में लोगो से बोट देने की अपील की रोड सो में उमड़ी भीड़ के कारण जगह जगह जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई थी। खुले वाहन पर सवार मनोज तिवारी ने ठेठ बिहारी अंदाज में लोगो का भरपूर मनोरंजन भी किया और कहा कि देश जिस तरह मोदी जी के हाथों में सुरक्षित है उसी तरह बिहार के विकास के लिए नीतीश भी जरूरी है। उन्होंने कहा कि तीन नवम्बर को वोटर एनडीए उमीदवार बिनय सिंह के पक्ष में वोट कर बिहार में एनडीए की सरकार बनाना सुनिचित करे इससे पूर्व प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल व मनोज तिवारी हेलिकोप्टर से दिघवारा के जयगोविंद उच्च बिधालय के मैदान पहुचे जहा प्रत्यासी विनय कुमार सिंह ने दोनों नेताओं का स्वागत किया ततपश्चात रोड सो आरम्भ हुआ।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी