जयप्रकाश विश्वविद्यालय के स्नातक द्वितीय खंड के सत्र – 2017-20 की 25 नवंबर से शुरू होगी परीक्षा
छपरा(सारण)। जयप्रकाश विश्वविद्यालय के स्नातक द्वितीय खंड की सत्र – 2017-20 की परीक्षा 25 नवंबर को प्रारंभ होगी। इसको लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन ने शुक्रवार को परीक्षा शिड्यूल जारी कर दिया। परीक्षा नियंत्रक डॉ. अनिल कुमार सिंह ने बताया कि पार्ट टू (सत्र-2017-20) की परीक्षा 25 नंवबर से प्रारंभ होकर 30 नवंबर तक चलेगी। परीक्षा दो पालियों में होगी। पहली पाली की परीक्षा सुबह 09:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक एवं दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 01:30 बजे से अपराह्न 4:30 बजे तक चलेगी। परीक्षा को लेकर ए,बी,सी,डी, ई एवं एफ छह ग्रुप बनाए गए हैं। पार्ट टू सब्सिडियरी/ जनरल विषय की परीक्षा एक – नौ दिसंबर तक होगी। हालांकि अभी तक परीक्षा विभाग ने परीक्षा केंद्रों का निर्धारण नहीं किया गया है। कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुए पहले पार्ट टू के सभी परीक्षाथियों को प्रमोट करने का निर्णय लिया गया था, लेकिन उसे बदले हुए परीक्षा ली जा रही है। कोविड को देखते हुए इस बार परीक्षा केंद्र पहले से अधिक होने की संभावना व्यक्त की जा रही है। कितने केंद्र बनाए जा रहे हैं, कब प्रवेश पत्र दिया जाएगा इस बाबत परीक्षा नियंत्रक अभी कुछ नहीं बता रहे हैं।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा