सारण में मिले 16 कोरोना पॉजिटिव मरीज, पांच हजार से अधिक की हुई जांच
छपरा(सारण)। जिले में एकबार फिर कोरोना ने पांव पसारना शुरू कर दिया है। प्रतिदन नये-नये कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आ रहे है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना मरीजों की पहचान एवं उचित इलाज के लिए जांच में तेजी लायी है। जांच के दौरान कोरोना पॉजिटिव होने के मामले सामने आ रहे है। शुक्रवार को 16 कोरोना पॉजिटिव मरीज जांच के बाद मिले। गुरुवार को भी 18 कोरोना मरीज मिले थे। जिले में मिले नये 18 कोरोना मरीज के बाद पॉजिटिव मरीजों की संख्या जहां 5672 हो गई है। वहीं 5472 लोग स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। सभी जांच रैपिड एंटीजन किट से की गई है। इसकी जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डॉ. माध्वेश्वर झा ने बताया कि जिले में अब तक चार लाख 35 हजार 301 लोगों की कोरोना जांच की गई है। कुल जांच से 5672 लोग पॉजिटिव पाये गये थे, जिनमें 5560 लोग स्वस्थ होकर घर को जा चुके हैं। इस प्रकार जिले में एक्टिव केस की संख्या मात्र 154 रह गई है, जिनका उपचार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अबतक जिले में 339 कंटेनमेंट जोन बनाये गये थे और सभी कंटेनमेंट जोन को समाप्त किया जा चुका है। कंटेनमेंट जोन समाप्त, होम आइसोलेशन में रह रहे मरीज को इलाज के लिए कीट उपलब्ध कराया जा रहा है। अब कोरोना मरीजों के स्वास्थ्य में तेजी से सुधार हो रहा है।
अब समाप्त हो चुकी है कंटेनमेंट जोन की संख्या
जिले में कंटेनमेंट जोन की संख्या भी अब समाप्त हो चुकी है। जिले में अब एक भी कंटेनमेंट जोन नहीं बचा है। जिससे साबित हो रहा है कि कोरोना अब कम होने लगा है। लेकिन एहतियात अति आवश्यक है। जिले में अभी भी 154 लोग पॉजिटिव है लेकिन वे अपनी मर्ज से होम आइसोलेशन में हैं। स्वास्थ्य विभाग के द्वारा होम आइसोलेशन की सुविधा उपलब्ध कराये जाने के बाद जहां जांच की संख्या में बढ़ोत्तरी हुई है। वहीं लोग चौक-चौराहों पर भी जांच करवाकर होम आइसोलेट हो जा रहे हैं।
एक नजर में देखें कोरोना मीटर
- सारण में नये पॉजिटिव मरीज – 16
- गुरुवार को मिले – 18
- बुधवार को मिले – 09
- कुल पॉजिटिव केस – 5672
- स्वस्थ हुए – 5560
- मौत की संख्या – 1
- आइसोलेशन में भर्ती – 154


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा