सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की मौत, प्राथमिकी दर्ज
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
तरैया (सारण)। पचभिण्डा गांव में सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की मौत मामले में तरैया थाने में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है। इस संबंध में मृतक के पुत्र पप्पू कुमार सिंह द्वारा छपरा सदर अस्पताल में पुलिस पदाधिकारियों के समक्ष दिए गए फर्द बयान के आधार पर दर्ज की गई प्राथमिकी में कहा गया है कि दोपहर में मेरे पिताजी महेश सिंह घर से उत्तर नहर पर धान पीटने के लिए जा रहे थे। जैसे ही पचभिण्डा नहर के पास पहुंचे तो उसी समय एक बाइक चालक मसरख थाना क्षेत्र के गंगोली गांव निवासी शत्रुघ्न महतो के पुत्र गोविंदा कुमार महतो अपनी बाइक तेजी व लापरवाही से चलाते हुए आया और गलत साइड में आकर मेरे पिताजी को धक्का मार दिया। जिससे मेरे पिताजी बुरी तरह जख्मी होकर सड़क पर गिर गए। आसपास के ग्रामीणों द्वारा गाड़ी चालक एवं गाड़ी को पकड़ लिया गया। मैं अपने पिताजी को इलाज हेतु तरैया रेफरल अस्पताल में ले गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने गम्भीरावस्था में पटना रेफर कर दिया। पटना ना जाकर सदर अस्पताल छपरा ले गए। जहां चिकित्सकों ने पिताजी को मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेत्तर कार्रवाई करते हुए बाइक जप्त कर थाने लायी तथा चालक को जेल भेज दिया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा