निर्धारित दर पर हीं खाद्य सामग्रियों की बिक्री करें दूकानदार, नहीं तो कार्रवाई तय -जिलाधिकारी
छपरा(सारण)- जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के द्वारा थोक खाद्यान्न विक्रेताओं, ड्रग्स एषोसियेषन एवं आईएमए के प्रतिनिधियों के साथ समाहरणालय सभागार में बारी-बारी से बैठक कर जरूरी निर्देश दिया गया।
थोक खाद्यान्न विक्रेताओं के साथ बैठक में जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि जिला आपूर्ति कार्यालय द्वारा खाद्यान्न सामग्रियों का दर निर्धारित किया गया है। सभी थोक व्यपारी निर्धारित दर पर ही खाद्यान्नों की बिक्री करें और रीटेलरों (खुदरा व्यापारी) को भी दाम बढ़ाकर वस्तुओं को बेचने से मना करें। जिलाधिकारी ने कहा कि खाद्यान्न समग्रियाें की जमाखोरी कर अनावश्यक कृत्रिम आभाव पैदा नहीं करें। जिला प्रशासन की इस पर पैनी नजर बनी हुयी है। सभी व्यवसायी लाॅकडाउन की स्थिति में सहयोग करें। यह मानवता से जुड़ा हुआ है। जिलाधिकारी ने कहा खाद्य सामग्री परिवहन करने वाली गाड़ियाें को लाॅकडाउन से फ्री किया गया है। फिर भी अगर गाड़ियों के लिए पास की आवश्यकता है तो इस संबंध में अपर समाहर्ता अरूण कुमार, मो0-9473191268 को इसके लिए अधिकृत किया गया है। गाड़ियों की संख्या का आकलन कर अपर समाहर्ता सारण से वाहन पास प्राप्त किया जा सकता है। जिलाधिकारी ने कहा कि खाद्यान्न वाली वाहन को कहीं से रोका जाता है तो जिला आपूर्ति पदाधिकारी, अरूण कुमार सिंह मो0-8544426134 या निदेशक डीआरडीए सुनील कुमार पाण्डेय मों-9431818419 से सम्पर्क कर उसके बारे में सूचना दी जा सकती है जिलाधिकारी ने कहा कि मूल्यनिर्धारण सूची जिला आपूर्ति पदाधिकारी के कार्यालय से प्राप्त कर ली जाय।
ड्रग्स एशोसियेशन के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर जिलाधिकारी ने कहा कि किसी भी स्थिति में दवा की कमी नहीं होनी चाहिए और दवाओं को निर्धारित मूल्य पर हीं बिक्री की जाय। दवा की दूकानों पर कार्य करने वाले कर्मियों का भी पास बनवा दिया जाय। स्टॅाकिस्ट और थोक बिक्रेता यह सुनिश्चित करेंगे कि गाँव की भी मेडिकल की दुकानों में दवा की आपूर्ति बनी रहे।
आईएमए के प्रतिनिधियों से जिलाधिकारी ने कहा कि प्राइवेट डाॅक्टर्स अपनी सेवायें जारी रखें। उनके यहाँ उनकी भी पास बनवा ले ताकि किसी को परेषानी नहीं हो। प्राइवेट क्लीनिक पर भी सेनिटाइजर और मास्क जिला प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराने का निर्देश जिलाधिकारी के द्वारा दिया गया।
गैस एजेन्सियो के प्रतिनिधियाें को निर्देश दिया गया कि गैस आपूर्ति की होम डिलीवरी को सुदृढ़ करें और गैस गोदामों पर से सिलिण्डर का वितरण बिल्कुल हीं बंद करें। गैस के लिए ऑन लाईन बुकिंग की व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाय। अगर जरूरी हो तो गैस वेडरों का भी पास बनवा दिया जाय।
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव