बाहर से आने वाले सभी लोगों को होम क्वारंटाइन में रखा जाएगा : जिलाधिकारी
छपरा: देश के बाहर से आने वाले या दूसरे प्रांतों से आये हुए सभी लोगों को होम क्वारंटाइन में रखा जाएगा। मुख्य सचिव से हुई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में प्राप्त निर्देश के आलोक में जिलाधिकारी ने कहा है कि ऐसे सभी लोगों की सूची बनायी जाय जो बाहर से आये हैं और उन्हे उन्हीं के घर में 14 दिन क्वारंटाइन में रखा जाय। उनके सीधे समपर्क में कोई नहीं रहे। घर का एक व्यक्ति उनको जरूरत की चीजे उपलब्ध करायेगा जो मास्क लगाकर रहेगा।
पंचायत स्तर पर मास्क उपलब्ध कराने का निर्देश:
पंचायत स्तर पर मास्क उपलब्ध कराने का निर्देश जिलाधिकारी के द्वारा दिया गया है। अगर किसी व्यक्ति को सर्दी जुकाम खासी और बुखार के लक्षण हैं तो उसे उसी के गाँव वाली स्कूल में क्वारंटाइन किया जाएगा। स्कूल में क्वारंटाइन व्यक्ति की खाना एवं अन्य जरूरतों को उसका परिवार पुरा करायेगा।
पंचायत स्तर पर सभी का जवाबदेही तय हो:
मुख्य सचिव के द्वारा मुखिया सहित सभी स्थानीय जनप्रतिनिधियों से संवाद कायम कर यह निर्देश दिया गया कि मुखिया जी अध्यक्षता में सरपंच, पंच, वार्ड सहित सेविका आषा सभी की बैठक कर ली जाय और सभी को जबावदेही दी जाय। यह संकट का समय है उसमें सभी का सहयोग अपेक्षित है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा