पूरे देश दुनिया में कोविद 19 कोरोना वायरस का वैश्विक महामारी का कहर लगातार जारी है। इससे बचाव को लेकर सरकार द्वारा देश में लॉक डाउन कर सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया गया है।वहीं दूसरी तरफ चैत्र शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि गुरुवार को लोग अपने घरों में मां ब्रह्मचारिणी के पूजा की तथा जल्द ही कोरोना जैसे खतरनाक वायरस से निपटने बढ़ने की प्रार्थना की। भेल्दी के सराय बक्स स्थित राधेकृष्ण मंदिर में चल रहे नवरात्र के नौ दिवसीय अनुष्ठान दूसरे दिन भी विधिवत मां का पूजन,पाठ और हवन हुआ। पूज्य गुरुदेव संत श्रीधर बाबा ने बताया कि 9 दिन मां के विभिन्न ने नौ स्वरूपों की पूजा की जाती है।जब भी जगत पर कोई आपदा विपदा या खतरा आती है तो मां अपने भक्तों को जरूर उबाड़ती है। इस आपदा से भी जल्द ही हम सभी बाहर निकलेंगे।सभी लोग अपने घर में ही रहे। किसी भी परस्थितियों में घर से बाहर ना निकले।तभी कोरोना हारेगा।श्रीधर बाबा के शिष्य मुरारी स्वामी ने कहाकि मन्दिर में श्रद्धालुओं की पूजन पर पहले ही रोक लगा दी गई।चैत्र नवरात्रि के दूसरे दिन मां दुर्गा के मां ब्रह्मचारिणी स्वरूप की पूजा की जाती है। मां ब्रह्मचारिणी की पूजा करने से व्यक्ति को अपने कार्य में सदैव विजय प्राप्त होता है। मां ब्रह्मचारिणी दुष्टों को सन्मार्ग दिखाने वाली हैं। माता की भक्ति से व्यक्ति में तप की शक्ति, त्याग, सदाचार, संयम और वैराग्य जैसे गुणों में वृद्धि होती है।


More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम