अमनौर में लॉक डाउन के दौरान कालाबाजारियो के खिलाफ सख्त हुआ प्रशासन
अमनौर(सारण)। लॉकडाउन के दौरान किराना दुकान, फल व सब्जी दुकानदारों द्वारा दामो में अनावश्यक वृद्धि कर समान को बेचा जा रहा है। बीडीओ विभु विवेक व थाना अध्यक्ष विश्व मोहन राम कड़े रुख अख्तियार किया है। गुरुवार को अमनौर बाजार के दर्जनों राशन दुकान फल सब्जी दुकानों का अवलोकन किया। ताकि इस बड़ी संकट में लोगो को परेशानी नही हो। अधिकारी बसन्तपुर, अमनौर,भेल्दी, रसूलपुर, हुस्सेपुर बाजार में घूम-घूम कर एक दो नजर आ रहे ग्राहकों से समानो की मूल्य का जानकारी प्राप्त किया।दुकानदारों से भी ग्राहक बनकर पूछा। इसके बाद अपना परिचय देते हुए व्यवसायियों को निर्देश देते हुए सरकार के निर्धारित दरों पर ही खाद्यान्न बेचने सख्त निर्देश दिया । कहा कालाबाजारी व जमाखोरी करनेवाले बख्से नहीं जायेंगे। पकड़े जाने पर प्राथमिकी दर्ज कर सीधे जेल भेज दिया जायगा। कोरोना से जूझ रहे तमाम लोग बड़ी मुसीबत में मानवता का परिचय देते हुए सहयोग करने की अपील किया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा