वर्तमान समय में फणीश्वर नाथ रेणु के साहित्य की प्रासंगिकता विषय पर वेबीनार का हुआ आयोजन
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
छपरा (सारण)। जयप्रकाश विश्वविद्यालय के अंतर्गताधीन राजेंद्र महाविद्यालय छपरा एवं गोरियाकोठी के नारायण महाविद्यालय के तत्वाधान में वर्तमान समय में फणीश्वर नाथ रेनू के साहित्य की प्रासंगिकता के ऊपर एक वेबीनार का आयोजन सोमवार के दिन किया गया। इस आयोजन में जेपीयू के कुलपति डॉ फारुख अली , प्रति कुलपति डॉ लक्ष्मी नारायण सिंह, जेपीयू के कुलसचिव कैप्टन श्री कृष्ण एवं राजेंद्र महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ प्रमेंद्र रंजन सिंह के द्वारा स्वागत भाषण किया गया। इस वेबीनार के समन्वयक राजेंद्र कालेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ प्रमेंद्र रंजन सिंह और सह समन्वयक प्रोअशोक कुमार सिन्हा थे । मुख्य वक्ता के रूप में प्रोफेसर जगदीश भगत और प्रोफेसर हिमांशु सेन थे । कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए कुलपति डॉ फारूक अली ने रेणु की कहानी तीसरी कसम और उपन्यास मैला आंचल की प्रासंगिकता पर प्रकाश डालते हुए कहां की रेणु की यह दोनों कृतियां आज के संदर्भ में भी बहुत महत्वपूर्ण स्थान रखती हैं। वही प्रोफेसर जगदीश भगत ने फणीश्वर नाथ रेणु के उपन्यासों , कहानियों के नए दृष्टिकोण और उनकी प्रासंगिकता को समझाया तो प्रोफ़ेसर हिमांशु सेन ने इसके ऊपर विस्तार से चर्चा की। कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत प्राचार्य डॉ प्रमेंद्र रंजन ने किया तथा कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर रिचा मिश्रा के द्वारा किया गया। इस वेविनार मे महाविद्यालय के प्रोफेसर कर्मचारी एवं छात्र छात्राओं ने भी हिस्सा लिया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा