ट्रक से कुचलकर सैप जवान की मौत
के के सिंह सेंगर की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
एकमा (सारण)। छपरा-सीवान मुख्य मार्ग एनएच 531 पर माने मठिया गांव के समीप ड्यूटी के दौरान अनियंत्रित ट्रक से कुचल जाने से सैप जवान सुधीर कुमार सिंह की मौत हो गई। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर चालक व खलासी को गिरफ्तार कर लिया है। बताया गया है कि मृत सैप का जवान सुधीर कुमार सिंह मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाना क्षेत्र के मरवन गांव का निवास था। वर्तमान में एकमा थाना में प्रतिनियुक्ति थी। बताया जाता है कि पुलिस एक अपराधी को गिरफ्तार करने की फिराक में थी। मुख्य सड़क मार्ग पार करने के दौरान अनियंत्रित ट्रक ने सौप जवान को कुचल दिया। पुलिस ने सैप जवान के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद उनके परिजनों को सौप दिया। इधर इस अनहोनी घटना से पुलिसकर्मी काफी मर्माहत हैं। थानाध्यक्ष राजेश चौधरी, पुलिस अवर निरीक्षक मनोज कुमार गुप्ता आदि अन्य पुलिस कर्मियों ने मृत जवान को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा