प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत गर्भवती महिलाओं की जांच-उपचार
पंकज कुमार सिंह की रिर्पोट
मशरक (सारण)। शिशु एवं मातृ मृत्यु दर में कमी लाने सोमवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत शिविर का आयोजन किया गया। पीएचसी चिकित्सक डॉ पवन कुमार भारती ने बताया कि शिविर में लाभार्थी महिलाओं की जांच एवं उपचार की गई। जिसमें सुविधाएं निशुल्क देकर पीएचसी पर गर्भवती महिलाओं को गर्भावस्था एवं प्रसव संबंधी समस्त जानकारी प्रदान दी गई। विदित रहे प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस हर का आयोजन हर माह की 9 तारीख होता है। शिविर के दौरान महिलाओं को उन्हें एचबी, एचआईवी, सिफलिस, बीपी, तापमान की जांच आदि की जांच सहित जटिलता की जांच की जा रही हैं। मौके पर स्वास्थय प्रबंधक परवेज रजा ने बताया कि पीएचसी में प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षा अभियान के तहत सैकड़ों गर्भवती महिलाओं की स्वास्थय जांच की गई जिनका वजन और समय पर टीकाकरण किया गया। मौके पर गर्भवती महिलाओं ने अल्ट्रासाउंड की सुविधा पीएचसी में नही रहने पर रोष जताया। वही गर्भवती महिलाओं ने बताया कि यदि पीएचसी में अल्ट्रासाउंड की व्यवस्था रहतीं तों उन्हें महंगे दामों पर निजी अल्ट्रासाउंड मशीन में जांच के लिए नही जाना पड़ता। जाच शिविर में गर्भवती महिलाओं की जांच में ब्लड प्रेशर, वजन, एचआईवी, हीमोग्लोबिन सहित अन्य जांच की गई।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी