बदलते रुझान के साथ समर्थकों के चेहरे के बदलते रहे रंग
छपरा(सारण)। बिहार विधानसभा आम चुनाव के मतगणना की पल-पल की खबर जानने के लिए कहीं टीवी तो कहीं मोबाइल से लोग निगाहें गड़ाए हुए थे। मतगणना के दौरान बदलते रुझान के साथ समर्थकों के चेहरे पर मुस्कान और निराशा आते जाते रहे। मतगणना शुरू होने के पहले दो घंटे बाद आंकड़े में परिवर्तन देख कई लोगों ने टीवी ही बंद कर दिया तो कहीं-कहीं पर एक पक्ष को जीत की तरफ बढ़ता देख पटाखे भी छोड़े गए, लेकिन अंतिम परिणाम आने की प्रतीक्षा के साथ दोनों गठबंधन के समर्थक करते देखे गए। शुरू में कई सीटों पर कांटे की टक्कर देख एनडीए और महागठबंधन के समर्थकों में उत्साह देखा गया। फिर भी उन्हें अगले एक-दो घंटे में बाजी पलट जाने का भरोसा कायम था। उन्होंने समर्थक साथियों को फोन कर इस पर उनसे विचार लिया कि आगे क्या हो सकता है।
![](https://rashtranayaknews.com/wp-content/uploads/2022/08/yashoraj-infosys-Best-Web-design-company-in-patna-1.png)
![](https://rashtranayaknews.com/wp-content/uploads/2023/04/WhatsApp-Image-2023-04-26-at-12.14.50-PM.jpeg)
More Stories
स्वचालित मौसम स्टेशनका किया गया शुभारंभ
मांझी पुलिस ने बरामद किया अंग्रेजी शराब
आवास विहीन परिवारों का मिलेगा आवास का लाभ, सर्वे का शुरू हुआ काम