सारण के 10 सीटों में 8 महागठबंधन की हुई जीत, क्षेत्र में जश्न का माहौल
छपरा(सारण)। प्रदेश में एनडीए की बढ़त मिलने के बाद कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल रहा। और सारण के 10 विधानसभा सीटों पर महागठबंधन का बढ़त मिलते ही कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह देखने को मिला। कार्यकर्ता एक-दूसरे को मिठाई खिला बधाई देते नजर आए। सबसे पहले परसा विधानसभा सीट पर राजद के छोटेलाल राय ने जीत हासिल की तो कार्यकर्ता उत्साह से नारेबाजी करने के लगे। इसके बाद महागठबंधन के प्रत्याशियों का जीत का सिलसिला शुरू हो गया है। मांझी से माकपा के डॉ. सत्येन्द्र यादव, मढ़ौरा से राजद के जीतेन्द्र राय, गड़खा से राजद के सुरेन्द्र राम, सोनपुर से राजद के रामानुज राय, बनियापुर से राजद के केदारनाथ सिंह एवं एकमा से राजद के श्रीकांत यादव ने जीत दर्ज की। जीत की सूचना मिलने पर कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह रहा। लोग एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दे रहे थे। और अपने चहेते उम्मीद्वार के जीत पर नारेबाजी भी कर रहे थे। महागठबंधन के पत्याशियों ने इसे जनता का जीत बताया है। वहीं मंगवार को देर शाम तक अमनौर एवं छपरा के सीट पर सभी निगाहें टीकी हुई थी। बाद में एनडीए के प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की। छपरा से भाजपा के डॉ. सीएन गुप्ता, तरैया से भाजपा के जनक सिंह और अमनौर से भाजपा प्रत्याशी मंटू सिंह ने जीत हासिल की।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी