गड़खा मानपुर मार्ग पर अवैध ठोकर से घायल हो रहे राहगीर
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
गड़खा (सारण)। गड़खा- मानपुर रोड में कुदरबाधा साई मंदिर के सामने रोड पर ईट पत्थर रखकर चंदा की वसूली की जा रही है। रात्रि में रोड में ईट होने के कारण बाइक संचालक एवं अन्य चार पहिया वाहनों को गुजरने में काफी परेशानी हो रही है। रोड पर जीत होने के कारण मंगलवार की देर शाम बाइक संचालक अनियंत्रित होकर गिर पड़े। मंदिर के सामने ईंट रखकर चंदा वसूल रहे युवक का विरोध करन पर उलझ गये। जिससे करीब आधा घंटा तक जाम की स्थिति उत्पन्न हो गया। बाद मंदिर संचालक ने आकर बीच-बचाव किया। चंदा वसूल रहा युवक खुद को अफौर राजपाल टोला का निवासी बता रहा था। वहीं आस-पास के लोगों ने बताया कि रोड पर अवैध तरीके से ब्रेकर बनाकर चंदा वसूल किया जाता है। इससे आये दिन रोड से होकर आने-जाने वाले लोगों से किसी न किसी बात को लेकर विवाद होते रहता है। जानकार लोगों कि माने तो रोड पर चंदा वसूल करने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दिया है। फिर मनमाने तरीके से चंदा वसूल किया जाता है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा