एकसार क्रिकेट प्रीमियर लीग टूनामेंट 15 नवंबर से
के के सिंह सेंगर की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
एकमा (सारण)। एकसार क्रिकेट प्रीमियर लीग का भव्य आयोजन 15 नवंबर से बलुआ क्रिकेट स्टेडियम एकसार में होगा। इस टूर्नामेंट का शुभारम्भ रंगारंग कार्यक्रम के साथ किया जाएगा। भोजपुरी प्रसिद्ध लोक गायक आलम राज व पूनम शर्मा के द्वारा इस प्रोग्राम का शुभारम्भ होगा। इसकी जानकारी देते हुए मनीष सिंह ने बताया कि मैच में शामिल होने के लिए टीम की एंट्री फी 5100 रुपया है। जिसमें पुरस्कार के तौर पर विजेता टीम को ट्रॉफी के साथ 21000 का नगद पुरुस्कार दिया जाएगा। उप विजेता टीम को भी ट्रॉफी के साथ 11000 रुपये का नगद पुरुस्कार दिया जाएगा। इसके अलावा मैन ऑफ द टूर्नामेन्ट को 32 इंच का एलईडी स्मार्ट टीवी पुरस्कार के रूप में दिया जाएगा। प्रत्येक मैच में मैन ऑफ द मैच दिया जाएगा।फाइनल में मैन ऑफ द मैच के तौर पर साईकल को पुरस्कार में दिया जाएगा। इसके अलावा बेस्ट फील्डर और बेस्ट कैच का भी पुरुस्कार दिया जाएगा। स्टार क्रिकेट एकसार के आयोजनकर्ता विवेक कुमार सिंह व मनीष सिंह ने इसकी जानकारी दी है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा