निःशुल्क नेत्र शिविर में 200 मरीजों की हुई जांच
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
दाउदपुर/मांझी (सारण)। मांझी प्रखंड के बंगरा पंचायत के दो अलग-अलग स्थानों पर निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में उक्त गांव समेत आसपास के सैकड़ों लोगों ने भाग लिया। शिविर का शुभारंभ पंचायत के मुखिया जितेंद्र सिंह ने किया। उन्होंने शिवर में पहुंचे ग्रामीणों से बढ़-चढ़ कर लाभ उठाने की बात कही। इस संबंध में पंचायत के मुखिया जितेंद्र सिंह ने बताया कि ग्रामीणों की सुविधा को देखते हुए गांव के दो स्थानों पर शिविर का आयोजन किया गया है। एक बिनटोली एवं दूसरा गांव के मध्य स्थित ब्रम्ह स्थान परिसर में जांच शिविर आयोजित हुई। शिविर का आयोजन देवंती देवी एजुकेशनल एंड सोशल ट्रस्ट द्वारा संचालित शिव ज्योति आँख अस्पताल के सौजन्य से किया गया। जिसमें अस्पताल के विशेषज्ञ चिकित्सको की टीम ने नेत्र रोगियों की जांच की। जिसमें लगभग 200 लोगों की आंख सम्बन्धी विभिन्न बीमारियों की जांच कर उचित परामर्श दिया गया। शिविर में 25 रोगियों में मोतियाबिंद की शिकायत पाई गई। शिविर में डॉ रविशंकर कुमार, डॉ मनोकामना सिंह, उमाशंकर यादव, नवीन कुमार यादव, कौशल्या देवी, शिवनाथ यादव, जनार्दन प्रसाद, महली देवी, धनमती देवी, सुनिधा देवी, विश्वनाथ बिन, लालमती कुँवर, दिलीप कुमार बिन, शेषनाथ भारती, पशुराम भारती, राजाराम प्रसाद, केशो सिंह आदि मौजूद थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा