10 भूतपूर्व सैनिक के आश्रित विधवाओं को दिया गया अनुदान राशि
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
छपरा (सारण)। जिले के भूतपूर्व सैनिक आश्रित विधवाओं को जिला सैनिक कल्याण पदाधिकारी के द्वारा अनुदान राशि का वितरण किया गया। गुरुवार को जिला सैनिक कल्याण कार्यालय में जिला सैनिक कल्याण पदाधिकारी रजनीश कुमार राय ने भूतपूर्व सैनिक कल्याण संस्था के अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, सचिव रमेश प्रसाद सिंह की मौजूदगी में 10 भूतपूर्व सैनिक के वीरांगनाओं को अनुदान राशि दिया गया। जिला सैनिक कल्याण पदाधिकारी ने बताया कि सभी आश्रित महिलाओं को पांच-पांच हजार रुपए का चेक दिया गया है। उन्होंने बताया कि हवलदार स्वर्गीय हीरा बहादुर गुरुंग की पत्नी जानकी देवी, हवालदार स्वर्गीय राजेंद्र कुमार यादव की पत्नी सुंदर देवी, हवलदार स्वर्गीय विजय कुमार यादव की पत्नी मंजू देवी, नायक स्वर्गीय सुरेंद्र सिंह की पत्नी निर्मला देवी, नायक स्वर्गीय चंद्रमा सिंह की पत्नी फूलपति देवी, नायक स्वर्गीय रामनाथ सिंह की पत्नी सरस्वती देवी, सूबेदार मेजर अशोक कुमार की पत्नी बालकुमारी, सूबेदार स्वर्गीय जयराम ठाकुर पत्नी बसंती देवी सुबेदार रामनाथ सिंह की पत्नी उमरावती देवी एवं वारंट ऑफिसर स्वर्गीय कामेश्वर की पत्नी मीना देवी को पांच-पांच हजार रूपये का चेक देकर उन्हें सम्मानित किया गया है। इस मौके पर राकेश कुमार, धीरज कुमार ठाकुर, विमल कुमार राम सहित कई लोग उपस्थित थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा