छपरा में व्यवसाई की अज्ञात अपराधियों ने की हत्या, व्यवसायियों में दहशत, जांच में जुटी पुलिस
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
जलालपुर (सारण)। थाना क्षेत्र के रामनगर चौखड़ा व बङका गांव चंवर के बीच सुनसान जगह पर अपराधियों ने लूट पाट के दौरान एक व्यवसाई की हत्या गुरुवार की रात में कर दी,जिसका शव शुक्रवार को बरामद किया गया। हत्या की घटना लूटपाट के दौरान होने की आशंका है। इस घटना के बाद से मृतक के परिजनों में मातम छा गया है और सभी का रो-रोकर हाल बेहाल है। व्यवसायी चौखङा गांव के निवासी संजय कुमार साह थे। बताया जाता है कि जलालपुर थाना क्षेत्र के बिशुनपुरा बाजार के समीप वह आलू के थोक व्यवसाय का कारोबार करते हैं। गुरुवार की देर शाम को वह अपनी दुकान बंद कर घर वापस लौट रहे थे। इसी दौरान लूटपाट के क्रम में अपराधियों ने हत्या कर रामनगर चौखड़ा व बङका गांव के बीच चंवर में फेंक दिया। देर रात तक जब वह घर वापस नहीं लौटे तो, परिजनों ने खोजबीन शुरू की। इस दौरान पता चला कि शाम करीब 7 बजे ही वह अपनी दुकान बंद कर घर के लिए चल दिए थे। रात भर परिजन उनकी तलाश करते रहे, लेकिन उनकी शव को शुक्रवार की सुबह बरामद किया गया। बताया जाता है कि रामनगर चौखङा गांव निवासी संजय साह का ससुराल जलालपुर थाना क्षेत्र के विशुनपुरा गांव में ही है और बिशुनपुरा बाजार पर ही वह अपना व्यवसाय भी करते हैं। जब देर रात तक वापस नहीं लौटे तो, परिजनों को लगा कि ससुराल में रूक गये हैं। वहां मोबाइल पर फोन लोगों ने पूछा तो, वहां से पता चला कि रात में ही वह घर चले गए हैं। रात में पुलिस को भी सूचना दी गई, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। सुबह में चंवर से व्यवसायी का शव मिलने के बाद परिजनों के होश उड़ गए। इस घटना के कारण लोगों में काफी आक्रोश है। बढ़ते अपराध और पुलिस की निष्क्रियता के कारण लोगों में भय व दहशत का माहौल बना हुआ है। लोगों का कहना है कि जिले में व्यवसायियों से लूट पाट व हत्या की घटनाएं लगातार हो रही है। बावजूद इसके पुलिस इस मामले में निष्क्रिय बने हुई है। इसके पहले बनियापुर में और नयागांव में व्यवसायियों की हत्या की घटना चर्चा का विषय बना रहा है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा