महागठबंधन हारा नहीं साजिश रच कर सरकारी तंत्र ने हराया: हरेलाल
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
छपरा (सारण)। जिला राजद प्रवक्ता हरेलाल यादव ने महागठबंधन की सरकार नहीं बनने पर नीतीश कुमार नरेंद्र मोदी और चुनाव आयोग को दोषी ठहराया है। राजद प्रवक्ता ने कहा कि पूरे बिहार में राजद महागठबंधन के बीस प्रत्याशियों को एक हजार से कम वोटों के अंतर से नीतीश कुमार और भाजपा शीर्ष नेतृत्व व चुनाव आयोग ने षडयंत्र रच चुनाव हराने का काम किये हैं। जिसका पर्दाफाश बिहार की जनता में हो चुका है। राजद प्रवक्ता ने कहा कि जनतंत्र के हत्यारों को बिहार की जनता कभी मांफ नहीं करेगी। सारण जिले के अमनौर विधानसभा क्षेत्र से महागठबंधन प्रत्यासी सह राजद जिलाध्यक्ष सुनील राय की हार पर कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा कि सारण के सांसद राजीव प्रताप रूडी और जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने मतगणना के अन्तिम दौर में बैलेट वोट में धांधली कर सुनील राय को हराने का काम किये हैं। राजद प्रवक्ता ने कहा कि अमनौर से सुनील राय की जीत को सारण के सांसद रूढ़ि हजम नहीं कर पा रहे थे। इसीलिए निर्वाची पदाधिकारी से षड्यंत्र रच अपने गृह क्षेत्र अमनौर से जबरन श्री राय को हराने का काम किये हैं।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा