कार्यपालक सहायक के पैनल की प्रतीक्षा सूची में शामिल अभ्यर्थियों ने डीएम से लगायी गुहार, नियोजित करने का किया मांग
छपरा(सारण)। जिले के विभिन्न विभागों में कार्यपालक सहायक के नियोजन को लेकर दिसंबर 2018 में परीक्षा के बाद मेरिट लिस्ट प्रकाशित किया गया था। जिसमें से करीब 380 अभ्यर्थी का विभिन्न विभागों में नियोजित किया गया है। इसके बाद भी अभी सैकड़ों अभ्यर्थी मेरिट लिस्ट के प्रतीक्षा सूची में हैं। जिन्होंने जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन को आवेदन देकर प्रतिक्षा सूची में शामिल अभ्यर्थियों को कार्यपालक सहायक पद नियोजन करने के लिए सकारात्मक पहल की मांग की है। मंगलवार को कलेक्ट्रेट परिसर में पहुंचकर प्रतिक्षा सूची में शामिल अभ्यर्थियों ने अपनी एकजुटता दिखाई और हाईकोर्ट के आदेश के बाद नियुक्ति प्रक्रिया शीघ्र शुरू करने का अनुरोध किया। अभ्यर्थियों ने जिलाधिकारी को दिये आवेदन में कहा है कि सभी प्रतीक्षारत कार्यपालक सहायक पद के अभ्यर्थियों के साथ न्याय करने की जरूरत है। उन्होंने यह भी कहा कि उच्च न्यायालय ने जून 2019 में जो नियुक्ति प्रक्रिया को रोक लगाई थी, उसे 12 नवंबर को हटा लिया गया है। ऐसे में जिलाधिकारी को चाहिए कि स्थगित बहाली की प्रक्रिया को तुरंत शुरू कराने के लिए संबंधित पदाधिकारियों को दिशा निर्देश जारी किया जाए। उन्होंने यह भी कहा है कि वर्तमान रिक्ति के आधार पर हम सभी अभ्यर्थियों का नियोजन यथाशीघ्र की जाए ताकि रोजगार प्राप्त हो सके। मालूम हो कि 28 दिसंबर 2018 को 927 अभ्यर्थियों का अंतिम रूप से मेधा सूची बना था। पहला नियोजन 15 जनवरी 2019 में हुआ था, जिसमें 380 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र भी दे दिया गया। दुबारा एक जून 2019 को 71 कार्यपालक सहायक का नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू किया गया। लेकिन हाईकोर्ट में मामला चले जाने के कारण दो दिन बाद तीन जून को जिला प्रशासन ने नियुक्ति प्रक्रिया पर तत्काल रोक लगा दिया। इसके बाद बहाली प्रक्रिया ठंडे बस्ते में चली गई। अभ्यर्थियों ने कहा है कि सरकार के गठन से उन्हें उम्मीद जगी है कि अब उनके साथ न्याय होगा। उन्होंने जिलाधिकारी से भी अभ्यर्थियों के साथ न्याय की गुहार लगाई है ताकि प्रशासन के प्रति अभ्यर्थियों का विश्वास बरकरार रहे। अभ्यर्थियों ने यह भी कहा है कि अंतिम रूप से पैनल बनने के बाद नियुक्ति नहीं होने से उन्हें तरह-तरह की आर्थिक व मानसिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में सरकार व जिला प्रशासन को अभ्यर्थियों की परेशानियों को तुरंत निजात दिलाने की जरूरत है। आवेदन देने वालों में गुड्डू सिन्हा, आनंद स्वरूप, नीरज गुप्ता, शुभम सिन्हा ,संतोष कुमार, कन्हैया कुमार सहित अन्य शामिल हैं। वहीं जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने अभ्यर्थियों की मांगों पर कहा कि नियमसंगत शीघ्र ही निर्णय लिया जाएगा। अभ्यर्थियों को परेशान होने की जरूरत नहीं है।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण