घर पर ही मनाए छठ व्रत : प्रखंड विकास पदाधिकारी
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
नगरा (सारण)। प्रखंड के खैरा थाना परिसर में छठ महापर्व एवं कोविड-19 के खतरे को देखते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रीनिवास , अंचलाधिकारी मोहित कुमार सिन्हा एवं खैरा थाना अध्यक्ष विकास कुमार सिंह के द्वारा संयुक्त रूप से क्षेत्र के गणमान्य लोगों के साथ एक बैठक की गई। जिसकी अध्यक्षता प्रखण्ड विकास पदाधिकारी श्रीनिवास ने की। जिसमें पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से कहा कि अभी कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा टला नहीं है। क्षेत्र के लोग ज्यादा से ज्यादा यह कोशिश करें कि अपने घर पर ही छठ व्रत को मनाए। घाट पर सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करते हुए मास्क, सैनिटाइजर की पूर्ण व्यवस्था रखें। मास्क को लगा करके रखें तथा हाथ को धोते एवं सेनेटाइज्ड करते रहें । घाट पर बुजुर्ग एवं बच्चों को ले करके नहीं जाए। तालाब या ज्यादा गहरे पानी वाले जगहों पर स्नान करने से बचे हैं।उक्त अवसर पर समाजसेवी परमानंद याद,धूपनगर धोवल पंचायत के मुखिया प्रदीप सिंह, खैरा पंचायत के पूर्व मुखिया अनिल सिंह ,राजेंद्र प्रसाद, वीरेंद्र प्रसाद, वीरेंद्र कुमार ,अशोक सिंह, पारसनाथ गुप्ता, दीनानाथ प्रसाद, फागु माँझी, जलालुद्दीन ,मोहम्मद कमरुजमा सहित प्रखंड एवं थाना क्षेत्र के दर्जनों गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा