एक दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, 5 टीमों ने लिया हिस्सा
पंकज कुमार सिंह की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
मशरक (सारण)। मशरक के बेन छपरा गांव में यूटोपिया पब्लिक स्कूल के तत्वाधान में सरकारी विद्यालय के मैदान में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें 5 टीमों ने प्रतियोगिता में भाग लिया। कबड्डी मैच में यूटोपिया मशरक,नवादा, इसुआपुर, मदारपुर की टीमों ने भाग लिया। जिसमें लड़कों के टीम में यूटोपिया टीम ने मशरक को 20 प्वाइट से और लड़कियों की टीम में मशरक ने 12 प्वाइट से यूटोपिया को हरा कबड्डी पर कब्जा जमाया।कबड्डी प्रतियोगिता का उद्घाटन नारियल फोड़ कर समाजसेवी कुंदन सिंह ने। वहीं निर्णायक की भूमिका में कबड्डी संघ अध्यक्ष कुमार कौशलेंद्र रहें। खेल की शुरूआत होते हीं मैदान में खेल प्रेमियों का जमावड़ा लग गया। जहां खिलाड़ियाें ने बेहतर प्रदर्शन कर सबका दिल जीत लिया। मौके पर खिलाड़ियों की हौसला अफजाई करते हुए लोगों ने बधाई दी। मौके पर समाजसेवी कुंदन सिंह ने कहा कि कबड्डी खेलने से युवाओं व बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है। एक ओर जहां इस खेल से सांस की बीमारी दूर रहती है, वहीं शरीर भी मजबूत बनता है। दूसरी ओर, इसके माध्यम से बच्चों में टीम स्पिरिट की भावना बढ़ती है। बताया कि प्राचीनकाल में ऋषियों व मुनियों के गुरुकुल में भी कबड्डी खेली जाती थी। ये शिष्यों के शारीरिक व्यायाम के लिए फायदेमंद मानी जाती थी। आज के दौर में तो इसके प्रसार के लिए कबड्डी प्रीमियर लीग भी होने लगे हैं।वही प्रखंड कबड्डी संघ के अध्यक्ष कुमार कौशलेंद्र ने कहा कि खेल से मनुष्य का बौद्धिक विकास होता है। कबड्डी हमारे गांव से जुड़ा हुआ खेल है जो अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना चुका है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा