गौरा में बाइक की ठोकर से युवक की मौत
मढ़ौरा(सारण)। गौरा ओपी क्षेत्र के गौरा-तेजपुरवा पथ पर अगहरा गांव के समीप मंगलवार की देर शाम में दो बाइक की सीधी टक्कर में एक युवक की मौत हो गई। युवक की पहचान बनियापुर थाना क्षेत्र के सुमेर धनाव निवासी धर्मेद्र राय के 17 वर्षीय पुत्र धीरज कुमार के रूप में हुई है। पुलिस ने घटना की सूचना स्वजनों को दी। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि धीरज अपने पड़ोस के एक युवक परशुराम कुमार जो एक फाइनेंस में काम करता है, उसके साथ घर से छठ पूजा में नए कपड़े लेने के लिए नगरा के लिए निकला था। वह नगरा में कपड़े की खरीदारी करने के साथ ही पटेढ़ी और फिर अगहरा गांव में कलेक्शन के बाद असोइया के लिए निकला था। तभी रास्ते मे मिर्जापुर से फाइनेंस में काम करने वाला युवक परशुराम असोइया निकल गया। अपनी बाइक धीरज को देकर घर जाने को कहा। वह मिर्जापुर से गौरा की तरफ लौट रहा था तभी गौरा की और से जगलाल राय के पुत्र उमेश राय आ रहे थे। उन दोनों की बाइक में सीधी टक्कर हो गई। टक्कर काफी जबरदस्त थी। इसमें उमेश राय को मामूली चोटे आई, वहीं धीरज को काफी चोट लगी थी। उसके सिर और मुंह से खून निकल रहा था। पास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने गम्भीर अवस्था मे घायल धीरज को छपरा अस्पताल लेकर पहुंची। ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। धीरज दो भाइयों में सबसे बड़ा था। पुलिस ने दोनों बाइकों को कब्जे में ले रखा है। किशोर की मौत के बाद थाना पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। शव का पोस्टमॉर्टम कराए जाने के लिए उसे स्वजनों को सौंप दिया।
More Stories
9 जनवरी को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
हाइड्रोसील मरीजों के उपचार में तेजी लाने के लिए स्वास्थ्य विभाग उठा रहा जरुरी कदम
अनुसूचित जाति एवं जनजाति अत्याचार निवारण की निगरानी एवं अनुश्रवण समिति की हुई बैठक, 1954 पीड़ितों को दिया गया मुआवजा