जेपीयू के मुख्य द्वार को दिया जाएगा नया लुक
संजय कुमार पाण्डेय की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
छपरा (सारण)। जय प्रकाश विश्व विद्यालय के मुख्य द्वार को नया लुक दिया जाएगा। उक्त बातों की जानकारी देते हुए जेपीयू के पीआरओ डॉ हरिश्चंद्र ने बुधवार को बताया कि कुलपति प्रो फारुक अली एवं कुलसचिव ग्रुप कैप्टन श्री कृष्ण के प्रयास से संभव हो रहा है। बताते चले कि आचार संहिता समाप्त होने के बाद से लगातार प्रत्येक दिन विश्व विद्यालय में कार्य चल रहा है। मंच को तैयार किया जा रहा है। विश्व विद्यालय में खाली क्षेत्रो में फैले हुए कचरे, घास आदि को साफ करवा दिया गया है। कार्यों का निरीक्षण प्रतिदिन किया जा रहा है। बुधवार को कुलसचिव श्री कृष्णा द्वारा सभी कार्यों का निरीक्षण किया गया। समय समय पर सी सी डी सी, डी एस डब्ल्यू और एस्टेट ऑफिसर भी कार्यों का निरीक्षण करते रहते हैं। तथा कुलपति प्रो फारुक अली को प्रति दिन के कार्यों से अवगत कराया जाता है। इसके साथ ही प्रति कुलपति प्रो लक्ष्मी नारायण सिंह कार्यों की जानकारी बराबर लेते रहते हैं और दिशा निर्देश देते रहते हैं।


More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम