महावीर मंदिर के प्रांगण में 24 घंटे का अखंड अष्टयाम शुरू
पंकज कुमार सिंह की रिर्पोट। राष्ट्रनाय प्रतिनिधि।
छपरा (सारण)। मशरक प्रखंड क्षेत्र के कवलपुरा पंचायत के बहादुरपुर गांव के नागेश्वर उच्च विद्यालय अवस्थित महावीर मंदिर के प्रांगण में ग्रामीणों के सहयोग से 24 घंटे का अखंड अष्टयाम का विधिवत मंत्रोच्चार से शुभारंभ गुरुवार को किया गया। राम नाम संकीर्तन के शुरूआत के पहले बरवाघाट घोघारी नदी से सैकड़ों पीला वस्त्र धारी महिला पुरुष और युवतियों के साथ जलभरी कर किया गया। फिर मंदिर परिसर में आकर आचार्य ब्रजेश पाण्डेय ने यजमान राजपलटन तिवारी और धर्म पत्नी चिन्ता देवी के साथ विधिवत पूजा-अर्चना कर अष्टयाम शुरू करवाया। 24 घंटे तक चलने वाले हरे राम,हरे राम, राम राम हरे, हरे कृष्ण हरे कृष्ण के जाप से गांव का माहौल पूरा भक्तिमय बना हुआ है। अखण्ड अष्टयाम को सफल बनाने में पूरे गांव के लोगों के साथ-साथ आसपास गांव के लोग भी जुटे है। मौके पर गांव वालों में भावी मुखिया प्रत्याशी दिनेश कुमार सिंह,मुन्ना राय, संजय चौरसिया, सरपंच प्रतिनिधि संतोष राय, पूर्व पैक्स अध्यक्ष कुमुद सिंह, पंकज चौरसिया, रमैया तिवारी, शंकर राय, प्रेम राय सहित पूरे गांव के सैकड़ो महिला और पुरुष उपस्थित थे।
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव