जेपीयू के तरफ से पूर्व गणतंत्र परेड में भाग लेने वाली टीम को किया गया रवाना
संजय कुमार पाण्डेय की रिर्पोट। राष्ट्रनाय प्रतिनिधि।
छपरा (सारण)। जेपीयू के तरफ से पूर्व गणतंत्र परेड में भाग लेने वाले छात्रों के जत्था को जेपीयू के कुलसचिव श्री कृष्ण सी सी डी सी एवं समन्वयक एन एस एस प्रो हरिश्चंद्र एवं डी एस डब्ल्यू प्रो यू एस ओझा ने संयुक्त रूप से झंडी दिखाकर पूर्व गणतंत्र परेड के लिए भाग लेने वाले छात्रों के जत्थे को रविवार को विदा किया। कुलपति प्रो फारुक अली के आदेशानुसार प्री आर डी परेड में भाग लेने के लिए जय प्रकाश विश्व विद्यालय के सभी 5 स्वयसेवकों को फ्लैग आफ किया गया। विदित हो कि जय प्रकाश विश्व विद्यालय से सर्वाधिक 5 स्वयसेवकों का चयन बिहार प्रांत से किया गया है। बिहार के सभी विश्व विद्यालय को मिलाकर कुल 15 स्वयसेवकों को ही जाना तय है। टीम लीडर जय प्रकाश विश्व विद्यालय से डॉ कुमार पंकज हैं। 10 दिवसीय कैंप बी आर ए विश्व विद्यालय आगरा में होगा। इसमें स्वयसेवकों की सभी प्रतिभाओं जैसे परेड, गायन,वादन, एक्सटेंपोर स्पीच आदि की परख करके गणतंत्र दिवस परेड न्यू दिल्ली के लिए चुनाव किया जाएगा। कुलसचिव ने अपने संबोधन में सबको अनुशासित रहकर पूरी निष्ठा से अपने अपने कार्य करने को कहा है और विश्व विद्यालय का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया। कुलपति डॉ फारूक अली, प्रतिकुलपति प्रो लक्ष्मी नारायण सिंह ने पी आर ओ प्रो हरीश चंद के माध्यम से पूरी टीम को एवं टीम लीडर को जीतकर वापस आने की शुभकामनाएं दी हैं।
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव