रिविलगंज में अनियंत्रित बोलेरो की टक्कर से दो बच्चियां घायल
आशिफ खान की रिर्पोट। राष्ट्रनाय प्रतिनिधि।
छपरा (सारण)। सारण जिले के रिविलगंज प्रखंड के छपरा-मांझी मुख्य मार्ग एनएच-19 गोदना जामा मस्जिद के समीप रविवार की सुबह एक अनियंत्रित बोलेरो ने दो छोटी बच्चीयों को टक्कर मार दिया, जिससे बच्चीया बुरी तरह से घायल हो गईं, घटना के बाद आनन फानन में बच्चीयों के परिजन सहित स्थानीय लोगों के सहयोग से छपरा के एक निजी अस्पताल में दोनों बच्चीयों को भर्ती कराया गया, घायल बच्चीयों की पहचान रिविलगंज नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नं० 14 गोदना गाँव निवासी फारूक खान की 7 वर्षीय पुत्री किनन्त खातून व फरज अंसारी की 8 वर्षीय पुत्री नाजनी खातून के रूप में हुई है, घटना के सम्बंध में परिजनों ने बताया कि दोनों बच्चीयां बैडमिंटन खेलने के लिए कर्क खरीदने एनएच-19 के किनारे स्थित दुकान पर गईं थीं तभी मांझी के तरफ से छपरा जा रही एक अनियंत्रित बोलेरो (गाड़ी) ने टक्कर मार दिया जिससे दोनों बच्ची गम्भीर रूप से घायल हो गईं।
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव