तरैया से तीसरी बार विधायक के रुप में जनक सिंह ने लिया शपथ
संजय सिंह सेंगर की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
छपरा (सारण)। जिले के तरैया विधानसभा क्षेत्र से तीसरी बार विधायक चुने गए जनक सिंह ने बिहार विधानसभा के पहले सत्र में आज अपने पद एवं गोपनीयता का शपथ लिया इसके साथ ही वे औपचारिक रूप से तरैया विधानसभा क्षेत्र से तीसरी बार विधायक बन गए। ज्ञातव्य हो कि तरैया विधानसभा क्षेत्र से तीसरी बार विधायक बने जनक सिंह का राजनीतिक सफर बहुत ही संघर्ष भरा और उतार चढ़ाव से युक्त रहा है एवं इस बार तरैया विधानसभा क्षेत्र से लगातार सातवीं बार चुनाव लड़े श्री सिंह ने इस चुनाव को जीतकर तीसरी बार विधायक की कुर्सी अपने नाम कराने में सफल रहे हैं।
इससे पहले श्री सिंह सन् 2005 में पहली बार तरैया से विधायक बने थे लेकिन सरकार का गठन नहीं हो पाने के कारण उसी वर्ष पुनः चुनाव हुए लेकिन उस चुनाव में उन्हें सफलता नहीं मिल सकी उसके बाद 2010 में वह पुनः तरैया से विधायक बने एवं 5 साल का कार्यकाल पूरा होने के बाद 2015 के चुनाव में असफलता प्राप्त करने के बाद इस बार 2020 में तीसरी बार विधायक बने हैं।इस बार हुए चुनाव में तरैया विधानसभा क्षेत्र में तमाम राजनीतिक उठापटक होने के बावजूद भी भारी मतों के अंतर से जीते जनक सिंह के पास क्षेत्र का सर्वांगीण विकास बहुत बड़ी चुनौती के रूप में सामने खड़ा है क्योंकि 2017 में आई बाढ़ में क्षतिग्रस्त हुए सड़क पुलिया एवं अन्य आधारभूत संरचनाओं को अभी तक पूरी तरह से पुनर्निर्माण भी नहीं हो पाया था तब तक 2020 में आई प्रलय कारी बाढ़ ने तरैया विधानसभा का भूगोल बिगाड़ कर रख दिया है एवं क्षेत्र की अधिकांश सड़कें क्षतिग्रस्त एवं ध्वस्त अवस्था में है।
हालांकि अपने चुनाव प्रचार के दौरान एवं चुनाव जीतने के बाद भी पत्रकारों से बातचीत करते हुए श्री सिंह ने कहा था की बैकुंठपुर, तरैया, अमनौर, परसा समेत कई विधानसभा क्षेत्रों के लिए नासूर बन चुके बाढ़ की समस्या निपटाने की पहल करना उनकी पहली प्राथमिकता होगी एवं इसके लिए सबसे पहला काम होगा सारण तटबंध के पक्कीकरण को पूर्ण करना ताकि बांध टूटने की समस्या से निजात पाया जा सके।।शपथ ग्रहण के दिन ही देर शाम क्षेत्र में लौटे विधायक श्री सिंह का जगह जगह लोगों ने स्वागत किया एवं विधायक पद का शपथ लेने पर बधाइयां एवं शुभकामनाएं दी तथा तीसरी बार विधायक चुनने के लिए लोगों का हृदय से आभार व्यक्त करते हुए श्री सिंह ने क्षेत्र भर के कई सार्वजनिक एवं सामाजिक आयोजनों में भाग लेने के साथ-साथ मौके पर मिले क्षेत्रवासियों को धन्यवाद ज्ञापन भी किया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा