नारायणपुर मुखिया ने सामुदायिक शौचालय का किया लोकार्पण
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
तरैया (सारण)। प्रखंड के नारायणपुर पंचायत के वार्ड संख्या 05 में स्थित महादलित बस्ती में सोमवार को स्थानीय मुखिया तारकेश्वर राय ने फीता काटकर सामुदायिक शौचालय का उद्धघाटन किया। इस दौरान मुखिया श्री राय ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि पंचायत का यह पहला सामुदायिक शौचालय है जिसका उद्धघाटन किया गया है। उद्धघाटन के साथ ही यह सामुदायिक शौचालय अब ग्रामीणों को उपयोग के लिए सुपुर्द कर दिया गया है। सामुदायिक शौचालय का निर्माण हो जाने से इस बस्ती के लोगों को स्वच्छ व स्वस्थ्य रहेंगे। स्वच्छ भारत मिशन व लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत इसका निर्माण करवाया गया है। उद्धघाटन के मौके पर प्रखंड को-ऑर्डिनेटर शालिनी जयसवाल, पंचायत सचिव, आवास सहायक, उप मुखिया अमित सिंह, बीडीसी सदस्य नागेंद्र प्रसाद, नरेश नट, राजेश नट, बेचू नट, समेत अन्य लोग उपस्थित थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा