फसल क्षतिपूर्ति ना मिलने से किसान मायूस
संजय सिंह सेंगर की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
तरैया (सारण)। प्रखंड में बाढ़ का पानी उतरे हुए लगभग 2 महीने हो गए एवं प्रखंड भर में तबाही मचा चुके बाढ़ का पानी उतर जाने की वजह से प्रखंड क्षेत्र के लोगों ने राहत तो महसूस किया लेकिन किसानों को हुई फसल क्षति के लिए अभी तक मुआवजे की कोई प्रक्रिया शुरू नहीं हुई जिससे प्रखंड भर के किसानों में मायूसी छाई हुई है। ज्ञातव्य हो की प्रखंड में आई बाढ़ की तबाही से तिहरा असर किसानों को हुआ है जिन्हें सबसे पहले तो खून पसीने की गाढ़ी कमाई जोड़कर लगाई गई फसल बर्बाद हुई उसके बाद घरों में पानी घुस जाने के कारण प्रखंड भर के मकान प्रभावित हुए एवं कितने मकान तो गिर भी गए और तीसरी मार पड़ी आर्थिक नुकसान के रूप में जब फौरी तौर पर रहने खाने की व्यवस्था एवं मवेशियों के लिए चारे की व्यवस्था भी आसमान छूती कीमतों पर भी हर हाल में करनी पड़ी। लेकिन अभी तक प्रखंड क्षेत्र के किसानों के लिए मुआवजे की कोई प्रक्रिया शुरू नहीं की गई है यहां तक कि आवेदन भी नहीं मांगा गया है जिसके वजह से पूरे प्रखंड के किसानों में मायूसी देखने को मिल रही है एवं विनाशकारी बाढ़ में अपना सर्वस्व गवां चुके लोग भी क्षतिपूर्ति के रूप में सरकार की ओर से मिलने वाली राहत के लिए टकटकी लगाए बैठे हैं। इस संबंध में प्रखंड कृषि पदाधिकारी शिव शंकर प्रसाद ठाकुर ने बताया की बाढ़ की अवस्था गुजरते ही मेरे द्वारा एवं अंचलाधिकारी तरैया द्वारा प्रखंड भर में हुई फसलों की क्षति का रिपोर्ट बनाकर भेज दिया गया था लेकिन ऊपर से अभी कोई आदेश इस संबंध में नहीं आया है एवं क्षतिपूर्ति देने की प्रक्रिया के संबंध में किसी भी प्रकार की सूचना प्राप्त नहीं हुई है।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण