होतीलाल रामनाथ महाविद्यालय के सभागार में हुआ शोक सभा का आयोजन
पंकज कुमार मिश्रा की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
अमनौर (सारण)। होतीलाल रामनाथ महाविद्यालय के सभागार में दिवंगत सेवानिवृत्त प्रो. केदारनाथ मिश्रा पूर्व अंग्रेजी विभागाध्यक्ष की दिवंगत आत्मा की शांति के लिए शोक सभा का आयोजन कर पांच मिनट का मौन धारण किया गया। प्रो. मिश्रा की स्मृतियो को याद करते हुए प्राचार्य प्रो .डॉ सुरेंद्र कुमार गुप्ता रूधे गले से उनके कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। ज्ञात हो कि प्रो. केदारनाथ मिश्रा आधांत अपनी शैक्षणिक सेवा अंग्रेजी विभाग होतीतीलाल रामनाथ महाविद्यालय अमनौर में निष्ठापूर्वक प्रदान किये थे।शोक सभा के इस भावभीनी क्षण में महाविद्यालय के सभी शिक्षक, शिक्षकेतर कर्मियों के साथ अनेकों छात्र छात्राएं मौजूद थे। इस दौरान उनके तैल चित्र पर माल्यार्पण कर सभी उपस्थित लोगों ने शारदा सुमन प्रकट किया। इस दौरान डॉ.समीर कुमार,डॉ. मनीष कुमार गुप्ता, ड्रा. रंजीत कुमार,मो.परवेज अहमद, ड्रा. पप्पू कुमार, मोहम्मद,अब्दुल्लाह, सोनू कुमार,गौरव मिश्रा, डॉ. तेजप्रताप आजाद, प्रियंका कुमारी सहित सभी विभागों के शिक्षक अतिथि शिक्षक मौजूद थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा