बनियापुर: महिला के साथ गाली- गलौज व मारपीट कर जख्मी करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज
संजय कुमार सिंह की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
बनियापुर (सारण)। गांव के ही लोगों द्वारा घर मे घुस महिला के साथ गाली- गलौज करते हुए मारपीट कर जख्मी किये जाने के मामले में बनियापुर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। मामला थाना क्षेत्र के सिहोरिया गांव का है। जख्मी महिला का इलाज सदर अस्पताल छपरा में चल रहा है। दर्ज प्राथमिकी में पीड़िता राजकली कुंवर ने आधा दर्जन से अधिक लोगों को नामजद कर बताया है कि रात्रि में अपने घर मे सोई थी।तभी गांव के ही अमन कुमार सिंह उर्फ छोटू आकर दरबाजा पीटने लगे।मैंने पूछा कि क्या काम है। जिसपर गाली-गलौज करते हुए धक्का देकर दरबाजा तोड़ दिये और अंदर घुसकर बुरी नीयत से मेरे साथ जबरदस्ती करने लगे।इस बीच डोली कुमारी,रिकू देवी, मुन्ना कुमार सिंह, अरबिंद कुमार सिंह उर्फ भुवर सिंह, लालबहादुर सिंह एकमत होकर अपने-अपने हाथ मे दाब, लाठी एवं अन्य धारदार हथियार लेकर पहुँच गए और मेरे साथ मारपीट करने लगे।बचाव में पंकज कुमार सिंह एवं मुक्तिनाथ सिंह आए तो नामजदों ने उन्हें भी रॉड और दाब से प्रहार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। तथा घर मे रखे अटैची भी उठाकर चलते बने।जिसमे एक लाख रुपये के गहने- कपड़े होने की बात बताई गई है। पीड़िता का आरोप है कि नामजदों ने जाते-जाते धमकी दिया कि केस करोगी तो तुमलोगों का जीना हराम कर देंगे। प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा