जेपीयू के राष्ट्रीय सेवा योजना सलाहकार समिति की बैठक में लिए गए अहम निर्णय
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
छपरा (के. के. सिंह सेंगर)। जयप्रकाश विश्वविद्यालय छपरा के राष्ट्रीय सेवा योजना सलाहकार समिति की बैठक बुधवार को कुलपति प्रो. फारुक अली की अध्यक्षता में संपन्न हुई l जिसमें लिए गए निर्णय इस प्रकार से हैं:
1.विशेष शिविर का आयोजन शीतकालीन अवकाश में कोरोना को ध्यान में रखते हुए संपन्न कराया जाये l विशेष शिविर का आयोजन प्रत्येक यूनिट अपने आवश्यकतानुसार कार्यक्रम में फेर बदल कर सकते है।
2.अगले वर्ष की वार्षिक कार्य योजना बनाया जाये l
3. एनएसएस सलाहकार समिति का गठन सभी कॉलेज में किया जाये l
4. प्रत्येक कॉलेज के एनएसएस को गाँव/बस्ती को गोद लेना है, गोद लिए गए गाँव बस्ती में डॉक्टर/कम्पाउण्डर की सहायता से डॉक्टरी सलाह एवं स्वछता के प्रति जागरूक किया जाये।
5. सभी यूनिट को सक्रियता से क्रियाशील करें।
6. जिस यूनिट में कार्यक्रम पदाधिकारी सक्रिय नहीं है। उन्हें निष्क्रियता का प्रमाण पत्र वहां पर दूसरे पदाधिकारी को बहाल किया जाये।
7. पूरे बिहार के विश्वविद्यालय में एनएसएस को सक्रिय करने के लिए रिजनल डायरेक्टर सभी कोऑर्डिनेटर की मीटिंग बुलाये।
8. एनएसएस दिवस पर कॉलेज/विश्वविद्यालय स्तर पर स्वयंसेवक को (प्रथम, द्वितीय, तृतीय) सम्मानित किया जाये।
इस बैठक में कुलसचिव श्रीकृष्ण, स्वामी अतिदेवानन्द महाराज, प्रो.एचके वर्मा, डॉ के. के. बैठा- प्राचार्य जगदम कॉलेज छपरा, प्रवीण कुमार- कार्यक्रम पदाधिकारी कमला राय कॉलेज गोपालगंज, वित्त पदाधिकारी बसंत कुमार सिंह, डॉ सुनीता कुमारी सिंह, डॉ. रूबी त्रिपाठी (फैकल्टी मेंबर ), प्रकाश कुमार बादल, राजेंद्र कॉलेज, ममता कुमारी-जेपीएम कॉलेज स्वयंसेवक शामिल थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा