मोदी सरकार के किसान व मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ वाम दलों ने छपरा में निकाला जुलूस, जमकर की नारेबाजी
छपरा(सारण)। केन्द्र के नरेन्द्र मोदी सरकार के किसान एवं मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ वामपंथी केंद्रीय श्रमिक संगठनों के आवह्वान पर देश व्यापी आम हड़ताल के समर्थन में शहर में जुलूस निकाला। जिसमें भाकपा, एटक एवं किसान सभा के कार्यकर्ताओं ने शहर के सलेमपुर स्थित मंजरी रिजवी भवन में भारतीय कम्युनस्ट पार्टी कार्यालय से विशाल जुलूस भाकपा जिला सचिव रामबाबू सिंह, श्रमिक नेता जवाहर मिश्रा, सुरेश वर्मा किसान नेता, हरि बल्लभ सिंह, भरत राय के नेतृत्व में निकाला गया। इस दौरान कम्युनिस्ट कार्यकर्ता झंडा, बैनर हाथ में लिए हुए भारत सरकार के किसान विरोधी एवं मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए शहर का परिभ्रमण कर नगर निगम चौक पर पहुंचे। जहां चूल्हन सिंह की अध्यक्षता में आम सभा आयोजित की गई। सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने हड़ताल की मांगों तथा श्रमिक एवं किसान विरोधी कानून वापस करने, संविदा पर नियुक्ति नहीं करने, संविदा कर्मियों को केंद्रीय वेतनमान देने, समान काम का समान दाम देने, महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार पर रोक लगाने, किसानों का कर्ज माफ करने और उन्हें 60 वर्ष की आयु पर पेंशन की व्यवस्था करने आदि मांगों का पुरजोर समर्थन करते हुए अविलंब पूरा करने की मांग किया। वक्ताओं ने कहा कि मोदी सरकार देश में किसान विरोधी एवं मजदूर विरोधी कानून बनाकर उन्हें पूंजीपतियों का बंधुआ मजदूर बनाने पर उतारू है। कोविड-19 के रोकथाम के बहाने देश के सरकारी उपक्रमों को औने-पौने दाम पर पूंजीपतियों के हाथों बेच कर उन्हें माला माल कर रही है और मजदूर किसानों को कंगाल कर बना रही है। जिससे आक्रोशित किसान-मजदूरों के समक्ष तीव्र आंदोलन के सिवा कोई विकल्प नहीं रह गया है। सभा को भाकपा जिला सचिव रामबाबू सिंह, डॉ. केएन सिंह, सुरेंद्र नाथ त्रिपाठी, छात्र नेता राहुल कुमार यादव, रूपेश यादव, दिलीप वर्मा, अमरनाथ प्रसाद गुप्ता, अब्दुल हकीम, विश्वनाथ राय, प्रोफेसर राजाक हुसैन, पशुपति सिंह, अमित नयन आदि नेताओं ने संबोधित किया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा