नौ वर्षों पूर्व मांझी में स्थापित बहुप्रतीक्षित पम्प नहर परियोजना स्थानीय किसानों का सपना ही बनकर रह गया
संजीव कुमार शर्मा की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
मांझी (सारण)। मांझी में हरित क्रांति लाने के उद्देश्य से नौ वर्षों पूर्व बिहार सरकार द्वारा मांझी में स्थापित बहुप्रतीक्षित पम्प नहर परियोजना स्थानीय किसानों का सपना ही बनकर रह गया। पूर्व मंत्री गौतम सिंह के प्रयास से बिहार की तीन परियोजनाओं में शामिल उक्त पम्प नहर को मांझी के ताजपुर में स्थापित तो कर दिया गया। पाइप लाइन भी दौड़ा दी गई। बावजूद इसके बिजली के अभाव में यह छह वर्षों तक बन्द पड़ा रहा। पुनः पूर्व मंत्री के प्रयास से एकमा विद्युत केन्द्र द्वारा परियोजना का विद्युत कनेक्शन हुआ। पम्प नहर चालू भी कर दिया गया। लेकिन विभागीय अदूरदर्शिता के कारण बिछाई गई पाइप लाइन पानी का भार व वेग नही झेल स्का तथा जगह जगह धराशायी हो गया।और किसानों का सपना सपना ही बनकर रह गया। लगभग पच्चीस करोड़ की लागत से स्थापित उक्त पम्प नहर परियोजना से लाखों एकड़ कृषियोग्य भूमि को सिंचित किया जा सकता है। इस पम्प नहर में पांच बड़े मोटर लगाए गए हैं जिनमें चार मोटर को साथ साथ चलाया जा सकता है। स्थानीय जदयू नेता मनोज सिंह तथा अरविंद सिंह ने बताया कि सम्बन्धित ठेकेदार की उदासीनता के कारण पाइप लाइन को दुरुस्त में बेवजह विलम्ब किया जा रहा है। आपको बता दें कि उक्त पम्प नहर के चालू होने के बाद मांझी व एकमा में संचालित गंडक नहर परियोजना से जुड़ी सभी उपवितरणी से किसानों को सिंचाई के लिए भरपूर पानी मिल सकेगा। साथ ही मछली पालन के क्षेत्र में भी मांझी व एकमा के किसान समृद्ध हो सकेंगे। सारण निकाय एम एल सी पद के भावी प्रत्यासी सुधांशु रंजन ने गुरुवार को अनेक किसानों के साथ उक्त परियोजना का गहनता पूर्वक निरीक्षण किया तथा सम्बन्धित विभाग के मंत्री से मिलकर इसे शीघ्र चालू कराने का प्रयास करने का आश्वासन दिया। उन्होंने बताया कि विभागीय उदासीनता के कारण रवि फसल की पटवन के लिए किसान सरकार की ओर आशा भरी नजरों से टकटकी लगाए हुए हैं। मौके पर रणजीत गुप्ता, मनोहर यादव,अरविन्द सिह,शशि कुमार तथा रोहित सिह,आदि भी मौजूद थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा