अनियंत्रित कार को बचाने के दौरान प्याज लदी ट्रक गढ़े में पलटी, चालक-खलासी सुरक्षित
पंकज कुमार सिंह की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
मशरक (सारण)। मशरक सिवान शीतलपुर एसएच-73 पर मशरक थाना क्षेत्र के बंसोही पोखरा के पास शुक्रवार की अहले सुबह सामने से आ रही अनियंत्रित कार को बचाने के चक्कर में प्याज लदी बारह चक्का ट्रक गढ़े में पलट गई। मौके पर लोगों ने चालक खलासी और ट्रक में सवार एक और व्यक्ति को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। ट्रक एमपी- 09 एच एच 3355 मध्यप्रदेश के इंदौर सब्जी मंडी से प्याज लादकर बिहार के मुजफ्फरपुर मंडी जा रहा था कि सिवान शीतलपुर मशरक एस एच-73 पर बंसोही पोखरा के पास तीखी मोड़ पर सामने से आ रही अनियंत्रित कार को बचाने के चक्कर में गढ़े में पलट गया। ट्रक में सवार तीनों की पहचान मध्यप्रदेश के रीवा जिले के मउगंज थाना क्षेत्र के हुरहेटा गांव निवासी के रूप में हुई जिसमें चालक राजेश पटेल,उप चालक संजय पटेल और सहयोगी अमन पटेल जो घूमने के इरादे से आया था। मामले की जानकारी होते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंच ट्रक को अपने कब्जे में लेकर जांच पड़ताल कर रही है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा