ससुराल पत्नी को बुलाने आए दामाद गायब, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
पंकज कुमार सिंह की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
मशरक (सारण)। थाना क्षेत्र के पूर्वी पंचायत के बड़ी मुसहर टोली गांव में पत्नी को बुलाने आए दामाद की हत्या का आरोप लगा कर दामाद के परिजनों द्वारा थाना पुलिस को आवेदन दिया है।मामला है कि सिवान जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र के सराय परौली गांव निवासी कान्ति देवी पति स्व भगेलू मुसहर के बेटे की शादी मशरक पूर्वी पंचायत के बड़ी मुसहर टोली निवासी लालू मुसहर पति शिव सागर मुसहर के बेटी शिवपति देवी से हुई है। जिसको चार छोटे छोटे लड़कें भी है। मामला है कि विजय मुसहर छठ पूजा के पहले अपने ससुराल मशरक अपनी पत्नी को बुलाने आया, यहां आने पर ससुराल वालों ने छठ के बाद ले जाने की बात कही और दामाद के परिजनों को फोन द्वारा इसकी जानकारी दे दी गई। छठ बाद बेटे के ससुराल के बगल पड़ोसी द्वारा फोन से बताया कि आपके बेटे की हत्या कर दी गई है जिसको सुनकर हम सभी आनन फानन में जब मशरक बेटे के ससुराल पहुंचे तो उसका कोई पता नहीं चल सका। मामले में ससुराल के ससुर लालू मुसहर, सास जटही मुसहर,साला चंदेश्वर मुसहर, प्रेम मुसहर,प्रमोद मुसहर,रंजीत मुसहर ने जिद कर रखा था उन्ही लोगों ने उसकी हत्या कर शव को गायब कर दिया है। परिजनों ने आरोप लगाया कि पत्नी बदचलन हैं और उसका किसी दूसरे के साथ सम्बंध है। मामले में आवेदन मिलते ही थाना पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू कर दिया।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी