covid-19 के दिशा- निर्देशों के अनुसार प्रभुनाथ महाविद्यालय परसा में TDC part-2 की परीक्षा हुई प्रारंभ
विकास कुमार की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
परसा (सारण)। 28 नवम्बर को प्रथम पाली का परीक्षा जयप्रकाश विश्वविद्यालय अंगीभूत इकाई प्रभुनाथ महाविद्यालय परसा, सारण में TDC part-2 की परीक्षा प्रारंभ हुई। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ पुष्प राज गौतम ने बताया की परीक्षा पूरी तरह से कदाचारमुक्त हो रही है। उन्होंने बताया कि परीक्षा में covid-19 के दिशा- निर्देशों का पूरी तरह से पालन करते हुए सभी छात्र- छात्राओं को मास्क लगाकर ही परीक्षा कक्ष में प्रवेश की अनुमति थी। महाविद्यालय के द्वारा हैण्ड सेनिटाईजर और सोशल डिस्टेंशिंग के अनुसार ही परीक्षार्थियों को बैठने की व्यवस्था की गयी थी। जिला प्रशासन छपरा के द्वारा मजिस्ट्रेट के रूप में श्री विकास कुमार, BCO परसा की नियुक्ति की गई थी। वही जिले से आये प्रो लक्ष्मी नारायण सिंह ने अवचक निरीक्षण किया और कहा कि कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए दृढ़ संकल्प है जो छात्र एवं छात्राएं परीक्षा के समय मास्क पहनकर नहीं आएंगे उनको परीक्षा से वंचित कर दिया जाएगा क्योंकि शिक्षा ही मनुष्य को आत्मनिर्भर एवं जीवन जीने की कला सिखाता है इसलिए आवश्यक है कि अपने योग्यता के आधार पर छात्र एवं छात्राएं परीक्षा को संपन्न करें।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा