बीडीओ ने किया निजी क्लिनिक का उद्घाटन
सुभाष प्रसाद की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
पानापुर (सारण)। प्रखंड के सतजोड़ा स्थित वैद्यनाथ पब्लिक स्कूल के प्रांगण में मथुरा सेवा सदन नामक निजी क्लिनिक का उद्घाटन हुआ। बीडीओ मो.सज्जाद ने फीता काटकर इस निजी क्लिनिक का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसे क्लिनिक खुलने से ग्रामीणों को सहूलियत होगी। क्लिनिक के उद्घाटन के पश्चात ग्रामीणों को निशुल्क जांच की गयी एवं उनके बीच दवा का वितरण किया गया। डॉ. एसएन त्रिवेदी के द्वारा रोगियों की जांच के दौरान डीसीएलआर मढ़ौरा एवं सीडीपीओ मढ़ौरा भी उपस्थित थे। मथुरा सेवा सदन का संचालन अवकाश प्राप्त शिक्षक गिरीन्द्र नाथ त्रिवेदी की देखरेख में संचालित हो रहा है। इस मौके पर विद्यालय परिवार की तरफ से मोमेंटम देकर डीसीएलआर एवं सीडीपीओ को सम्मानित किया गया। इस मौके पर अफसर अली खां ,प्रमेंद्र त्रिवेदी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी