चौकीदार के निधन पर पुलिसकर्मियों ने जताया शोक
मुरारी स्वामी की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
गड़खा (सारण)। थाना क्षेत्र के रघुपुर निवासी व गड़खा थाना में कार्यरत चौकीदार की निधन हो गई।मृतक धर्मेन्द्र राम बताया जाते है, तीन वर्ष पर ही नौकरी मिली थी।परिजनों ने बताया कि शुक्रवार को अचानक तबीयत बिगड़ी जिसके बाद इलाज के लिए गड़खा सीएचसी से ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया।पटना में इलाज के क्रम में शुक्रवार की शाम निधन हो गई। मृतक रघुपुर निवासी 40 वर्षीय चौकीदार धर्मेंद्र राम बताए जाते हैं। जो 2017 से गड़खा थाना में चौकीदार के पद पर कार्यरत थे। अंतिम यात्रा में गड़खा थाने के सभी पुलिस कर्मी एवं आसपास के ग्रामीणों की भीड़ एकत्र हो गई। पत्नी रेणु देवी बेटे आदित्य और प्रकाश का भी रो रो कर बुरा हाल था।थानाध्यक्ष अमितेश कुमार एसआई अजित कुमार सिंह समेत अन्य ने शोक व्यक्त किया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा