देश व जग कल्याण की मंगलकामना के साथ माधोपुर गांव में धार्मिक अनुष्ठान सम्पन्न
- ग्रामीणों ने की सामूहिक हवन व आरती गायन
छपरा (के. के. सिंह सेंगर)। एकमा प्रखंड क्षेत्र के माधोपुर गांव में आयोजित अखंड अष्टयाम देश की समृद्धि व जगत के कल्याण की मंगलकामना के साथ शनिवार को दोपहर बाद सम्पन्न हुआ। गांव के पश्चिमी काली माई स्थान पर पहली बार आयोजित इस सार्वजनिक धार्मिक अनुष्ठान को लेकर ग्रामीणों में काफी उत्साह दिखा। पं. गुप्तेश्वर पांडेय द्वारा वेदपाठ की। यजमान बने सपत्नीक उपेन्द्र उपाध्याय द्वारा विधिवत रूप पूजा अर्चना के बाद हरे राम हरे कृष्णा का जाप गायन भोदसा गांव के गायक कलाकार टुनटुन चौहान व गंगेश्वर पांडेय की टीम ने की।धार्मिक अनुष्ठान के समापन पर भारी संख्या में ग्रामीण जूटे और सामुहिक रूप से हवन अनुष्ठान में भाग लिया। विभिन्न देवी देवताओं की आरती गायन सामुहिक रूप से ग्रामीणों ने की फिर गगन भेदी जयकारे लगाये गये। विश्व का कल्याण हो, प्राणियों में सद्भावना हो नारे के साथ देश व गांव ज्वार की समृद्धि की मंगलकामना की गई।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा