शादी समारोह से वापस जा रहें मोटरसाइकिल सवार पिता पुत्र घायल
पंकज कुमार सिंह की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
मशरक (सारण)। मशरक सिवान एस एच-73 पर मशरक थाना क्षेत्र के देवरिया नहर के पास मंगलवार की अहले सुबह मोटरसाइकिल सवार पिता पुत्र अनियंत्रित ट्रक से भिड़ंत हो गई जिसमें मोटरसाइकिल सवार पिता पुत्र गंभीर रूप से घायलावस्था में इलाज के लिए पीएचसी मशरक में भर्ती कराया गया जहां उनकी पहचान सिवान जिले के महाराजगंज थाना क्षेत्र के रावलगंज निवासी नन्दलाल भगत के 36 वर्षीय पुत्र अमित कुमार और स्व जगदीश भगत के 52 वर्षीय पुत्र नंद लाल भगत के रूप में हुई। घायलों में अमित कुमार गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर पीएचसी में डांटा आपरेटर के पद पर कार्यरत हैं। मामले में घायलों को इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया गया।मामले में घायल ने बताया कि दोनों सबंधी मे शादी समारोह में शामिल होकर एस एच-73 होकर मोटरसाइकिल से घर वापस जा रहें थें कि अनियंत्रित ट्रक से भिंड़त हो गई।


More Stories
सुरक्षा गार्ड के पद पर नियोजन को ले प्रखंडवार होगा नियोजन शिविर का आयोजन
महिलाओं एवं किशोरियों को प्रजनन एवं यौन स्वास्थ्य जैसे विषयों पर जागरूकता करने की काफी आवश्यकता
अनचाहे गर्भ से सुरक्षा के लिए महिला बंध्याकरण को अपनाएं, सरकार देगी 3 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि