शहरी क्षेत्र में चल रहे पोलिया अभियान का सिविल सर्जन ने लिया जायजा
- जिले में चल रहा है पांच दिवसीय पल्स पोलिया अभियान
- जिला व प्रखंड स्तर पर की जा रही है मॉनिटरिंग
- बच्चों की पोलियो की दवा पिलाने के बाद घरों की जा रही है मार्किंग
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
छपरा (सारण)। जिले में पांच दिवसीय पल्स पोलियों अभियान की शुरूआत की गयी है। अभियान की जिला से लेकर प्रखंडस्तर तक मॉनिटरिंग की जा रही है। इसी कड़ी में सिविल सर्जन डॉ. माधवेश्वर झा, विश्व स्वास्थ्य संगठन के एसएमओ डॉ. रंजितेश कुमार, यूनिसेफ के एसएमसी आरती त्रिपाठी के द्वारा शहरी क्षेत्र के महमुद चौक, रोजेंद्र स्टेडियम एरिया, दहियांवा दियारा क्षेत्र में पल्स पोलिया अभियान का निरीक्षण किया गया। इस दौरान सिविल सर्जन ने कर्मियों को निर्देश दिया कि किसी भी हाल में एक भी बच्चा पोलियो की खुराक से वंचित नहीं रहना चाहिए। यह सुनिश्चित किया जाये। इसके साथ ही उन्होने कहा कि बच्चों को दवा पिलाते समय कोविड प्रोटोकॉल का पालन बेहद जरूरी है। सीएस ने आमजनों से भी अपील किया कि वे अपने बच्चों को पोलियों की खुराक जरूर पिलायें ताकि संक्रामक बीमारियों से बचाव किया जा सके। पांच दिनों तक चलने वाले पल्स पोलियो उन्मूलन अभियान में लगे सभी कर्मचारी बच्चों को दवा पिलाने के समय गलब्स, मास्क तथा सैनिटाइजर का उपयोग निश्चित रूप से करेंगे। उन्होंने कहा कि बच्चों को बगैर छुए हुए ही दूरी बनाकर खुराक पिलाना है। इस मौके पर सिविल सर्जन डा. माधवेश्वर झा, डब्ल्यूएचओ के एसएमओ डॉ. रंजितेश कुमार, यूनिसेफ के जिला समन्वयक आरती त्रिपाठी, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ. राजीव रंजन शामिल थे।
6 लाख 2 हजार 478 बच्चों को दी जायेगी पोलियो की खुराक:
सिविल सर्जन ने बताया कि जिले में 6 लाख 2 हजार 478 बच्चों को पोलियो की खुराक घर-घर जाकर पिलाई जाएगी। इसके लिए टीम का गठन किया गया है। जिले में कुल 6 लाख 42 हजार 234 घरों को लक्षित किया गया है। सभी टीम को निर्देश दिया गया है कि लक्ष्य के अनुरूप कार्य करें।
ये टीम कर रही काम:
- डोर टू डोर: 1471
- ट्रांजिट टीम: 287
- मोबाइल टीम: 43
- सुपरवाइजर: 546
- लक्षित घर: 642234
- लक्षित बच्चे: 602478


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा