जेपीयू में स्नातक पार्ट वन में नामांकन शुरू
छपरा (सारण)। जेपीयू में स्नातक सत्र 2020 – 23 के पार्ट वन में नामांकन की प्रथम मेधा सूची जारी कर दी गई है। इसके साथ ही विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा मेधा सूची में चयनित छात्रों को अपने नामांकन 9 दिसंबर/बुधवार से शुरू हो गया। यह नामांकन मिलना 15 दिसंबर तक कराने हेतु निर्देशित किया गया है। इस आशय की जानकारी देते हुए अध्यक्ष छात्र कल्याण प्रो. यूएस ओझा के हवाले से पीआरओ डॉ. हरिश्चंद ने बताया कि प्रथम सूची में नामांकन की अधिसूचना जारी कर दी गई है। जिसमें 9 दिसंबर से 15 दिसंबर तक सभी महाविद्यालयों में स्नातक प्रतिष्ठा पार्ट वन में नामांकन लिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा निर्धारित सीट से अधिक सीट पर किसी भी परिस्थिति में नामांकन नहीं लिया जा सकेगा। साथ ही नामांकन में राज्य सरकार की आरक्षण का अनुपालन शतप्रतिशत सुनिश्चित किया जाना है। नामांकन के समय छात्रों को इंटरमीडिएट उत्तीर्ण के अंक पत्र की छाया प्रति, प्रवेश पत्र की छाया प्रति, महाविद्यालय/विद्यालय के परित्याग प्रमाण पत्र की छाया प्रति, जाति प्रमाण पत्र की छाया प्रति, सवर्ण जाति के लिए ईडब्ल्यूएस के प्रमाण पत्र की छाया प्रति, दिव्यांगता प्रमाण पत्र की छाया प्रति एवं प्रवजन प्रमाण पत्र की मूल प्रति नामांकन फॉर्म के साथ महाविद्यालय में जमा करना होगा। नामांकन समाप्ति के 10 दिन के अंदर नामांकित छात्राओं एवं अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के छात्रों एवं छात्राओं की शुल्क की विवरण संकाय बार भेजना सभी महाविद्यालय सुनिश्चित करेंगे। ताकि सरकार से इसकी प्रतिपूर्ति के लिए भेजा जा सके। प्रथम मेधा सूची के आधार पर नामांकित छात्र छात्राओं का प्रतिदिन पोर्टल पर अपडेट करना सुनिश्चित सभी महाविद्यालय करेंगे। स्नातक प्रथम मेधा सूची में नामांकन के बाद 17 दिसंबर से वर्ग सक्रियता के साथ संचालित किया जाएगा। नामांकन शुल्क के रूप में विज्ञान संकाय के लिए 1500 रुपए तथा कला एवं अकाउंट के लिए 1400 रुपये निर्धारित किया गया है। एससी एसटी के छात्रों एवं सभी वर्गों की छात्राओं के लिए नामांकन में कुल देय राशि 450 रुपये विश्वविद्यालय के द्वारा सुनिश्चित किया गया है। इसकी जानकारी जेपीयू के पीआरओ डॉ. हरिशचंद ने दी है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा