विश्वविद्यालय में कुलपति ने लगाया तुलसी का पौधा
संजय कुमार पाण्डेय। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
छपरा (सारण)। जेपीयू के कुलपति डॉ फारूक अली के द्वारा विश्वविद्यालय में खाली पड़े हुए गमलों में रविवार के दिन तुलसी का पौधा लगाया गया। प्रशासनिक भवन के निरीक्षण के दौरान विश्वविद्यालय में खाली पड़े गमलों, गमलों के फूल एवं सूखे पौधे को देखते हुए, राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक प्रोफ़ेसर हरीश चंद्र एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक मृणाल बंधु मिश्रा के साथ मिलकर स्वयं कम से कम 50 गमलों में तुलसी के पौधे को लगाएं। इस अवर इन पौधों को लगाने के साथ ही कुलपति ने कहा कि तुलसी के पौधे लगाने से मच्छर कम होते हैं और वायु को शुद्धता प्रदान होती है। उक्त अवसर पर परीक्षा नियंत्रक प्रोफेसर अनिल कुमार सिंह, डॉ एके झा, विवेक कुमार एवं अन्य लोग मौजूद थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा