वॉलीबॉल टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच पर गोपालवाड़ी ने जमाया कब्जा
पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
मशरक (सारण)। मशरक प्रखंड के सोनौली पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय उर्दू के प्रांगण में सोनौली प्रिमीयर लीग का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में बनियापुर राजद विधायक के अधिवक्ता पुत्र रितुराज सिंह और सोनौली मुखिया प्रत्याशी व राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष इम्तेयाज खान उर्फ चुन्नू बाबू, सोनौली पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि संतोष परमार ने शाॅट मार शुरुआत कराई। उद्घाटन मैच गोपालवाड़ी बनाम धनगरहा के बीच खेला गया। मौके पर अधिवक्ता रितुराज सिंह ने कहा कि वाॅलीबाॅल आधुनिक खेल हैं जिसमें पूरे शरीर की एक्सरसाइज हो जाती है। वही इस खेल से अंतरराष्ट्रीय खेल में दुनिया के मानचित्र पर छा जाने की असीम संभावनाएं हैं। उन्होंने इस टूर्नामेंट के आयोजन के लिए आयोजन अध्यक्ष डॉ इब्राहीम अब्दुल समद खां समेत आयोजन समिति के सभी मेम्बर को हृदय की गहराइयों से धन्यवाद किया। प्रतियोगिता में एकाड़ी, नवादा, मढ़ौरा, गोपालवाड़ी, मेढुका, धनगहा, सेमरी, सोनौली की टीमों ने भाग लिया। उद्घाटन मैच में गोपालवाड़ी ने 2/1 से जीत दर्ज करायी। मैच का फाइनल मुकाबला 17/12/20 को होगा। मौके पर सहनवाज खां, अननास खां, शौकत इमाम, सब्बीर खां समेत कई लोग मौजूद रहे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा