कुलपति ने कि भवन निर्माण कमेटी की बैठक
संजय कुमार पाण्डेय की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
छपरा (सारण)। जेपीयू के कुलपति द्वारा शनिवार को भवन निर्माण कमेटी की बैठक की गई जिसमें पहले की बैठक की संपुष्टि करते हुए कुछ कार्य सूचियों पर विचार विमर्श किया गया। जिसमें मुख्यरूप से विश्वविद्यालय परिसर स्थित प्रशासनिक भवन , उसके बाहरी दीवार, दरवाजा के जीर्णोद्धार एवं रंगाई पुताई के लिए प्राकल्लित राशि क्रमशः 607005, 597 000, 380000 तथा 45,000 की स्वीकृति पर विचार हुआ।साथ ही, विश्वविद्यालय प्रशासनिक भवन में अवस्थित सोलर पावर प्लांट हेतु इंटरनल वायरिंग के कार्य के लिए 2017 की प्राकल्लित राशि 776000 रुपया के विरुद्ध महंगाई को देखते हुए बढ़ा करके 993280 रु की स्वीकृति पर विचार किया गया। वहीं विश्वविद्यालय परिसर में निर्माणाधीन सोशल साइंस, लैंग्वेज एंड इम्यूनिटी ब्लॉक के संवेदक तथा विश्वविद्यालय में निर्माणाधीन पुस्तकालय के संवेदक से प्राप्त पत्र के आलोक में लंबित भुगतान करने तथा शेष निर्माण कार्य को नए अनुसूचित दर पर कराने हेतु स्वीकृति प्रदान करने हेतु स्वीकृति पर विचार किया गया इसके साथ ही गर्ल्स कॉमन रूम एवं मेडिकल रूम , वोमेन्स हॉस्टल, इंदौर स्टेडियम, विश्व विद्यालय भवन के आगे गड्ढा नुमा पोखरा का नवीकरण एवं सौंदर्यीकरण , सीनेट हॉल में कुछ कार्य, अभिषद कक्ष में खराब पड़े साउंड सिस्टम को ठीक करने एवं अन्य विश्वविद्यालय में आर्थिक गतिविधियों के ऊपर विचार विमर्श किया गया। उक्त अवसर पर कुलपति डॉ फारूक अली के साथ सिवान डिस्टिक बोर्ड की अध्यक्ष संगीता देवी, विधान पार्षद प्रोफेसर वीरेंद्र नारायण यादव, विश्वविद्यालय के वित्त पदाधिकारी एके त्रिपाठी , कुलसचिव कर्नल श्यामानंद झा, प्रोफेसर हरिश्चंद्र, विश्वविद्यालय के सहायक अभियंता प्रमोद कुमार एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा