कृषि चौपाल में किसानों को मिला प्रशिक्षण
बनियापुर (सारण)। प्रखंड के कई पंचायतों में कृषि विभाग के पदाधिकारियो सहित कृषि सलाहकारों की उपस्थिति में कृषि चौपाल का आयोजन किया गया। जहां कृषि कार्य में कम समय में कम खर्च में ज्यादा उपज सहित गुणवत्तापूर्ण कृषि की जानकारी कृषकों को दी गयी। वहीं किसानों को उन्नत किस्म की बीजों व उर्वरकों का प्रयोग सहित कृषि विभाग द्वारा प्रायोजित योजनाओ की जानकारी दी गई। हरपुर कराह सहित कई पंचायतों में किसान चौपाल का आयोजन किया गया। कृषि की उन्नत विधियों की जानकारी दी गई। इस मौके पर किसानों से फीडबैक लिया गया। लालबहादुर सिंह, मनोज सिंह, उमेश सिंह, रमेश सिंह, कृषि सलाहकार, कृषि समन्वयक आदि शामिल थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा