शोकाकुल परिवार से मिलकर सांसद सीग्रीवाल ने दी सांत्वना
मांझी/दाउदपुर (सारण)। मांझी के पूर्व विधायक बुद्धन प्रसाद यादव के बड़े पुत्र ई प्रेमनाथ यादव की असामयिक निधन की खबर सुनकर रविवार को महराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने मुलाकात कर शोक संतप्त परिजनों को सांत्वना दिया। उन्होंने कहा कि असमय हुई उनके निधन से परिवार पर दुःखों का पहाड़ टूट पड़ा है। इस दुःखद खबर से मेरी अंर्तआत्मा आहत है। इस दु:खद भरी खबर सुन मन को काफी दुख पहुंचा है। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की एवं शोकाकुल परिवार को ढाढस बढ़ाया। इस मौके पर सरपंच मनोज प्रसाद, बब्लू शर्मा, अरुण कुमार सिंह, युवा नेता ई सौरभ सन्नी, सुरेश यादव, रंजन शर्मा, ई संदीप रौशन, नीरज यादव सहित अन्य लोग मौजूद थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा