मशरक प्रखंड क्षेत्र में संचालित सभी आंगनबाड़ी केंद्रों का सामाजिक अंकेक्षण किया गया। सरकारी योजनाओं में पारदर्शिता लाने के उद्देश्य से अंकेक्षण का कार्य किया गया। सीडीपीओ शशि कुमारी ने बताया सामाजिक अंकेक्षण में विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की गयी। जिसमें आंगनबाड़ी केंद्र संचालन में अनियमितता, बच्चों की उपस्थिति की समीक्षा, माह में कम से कम 25 दिनों तक लाभार्थियों को पूरक पोषाहार, टीएचआर की आपूर्ति की समीक्षा, बच्चों का टीकाकरण एवं पोषक की स्थिति की समीक्षा, कुपोषित एवं अति कुपोषित बच्चों की समीक्षा, स्कूल पूर्व शिक्षा की क्रियाशीलता की समीक्षा, बाल कुपोषण मुक्त बिहार से संबंधित सामग्रियों की उपलब्धता एवं उनका उपयोग, आंगनबाड़ी केंद्रों पर स्थापित नियमों के आलोक में उपलब्ध सुविधाओं की समीक्षा (आधारभूत संरचना, स्वच्छ पेयजल, शौचालय, खेलने की जगह, स्कूल पूर्व शिक्षा किट्स, मेडिसिन किट्स, खाना बनाने एवं खाने हेतु बर्तन आदि सहित) की गयी। वहीं सामाजिक अंकेक्षण के माध्यम से आमजन को आंगनवाड़ी केंद्र के तहत संचालित योजनाओं की जानकारी देने एवं जागरूक किया गया। महिला पर्यवेक्षिका संगीता कुमारी ने बताया सभी पंचायतों के आंगनबाड़ी केन्द्रों पर वार्ड सदस्य की अध्यक्षता में सामाजिक अंकेक्षण कराया गया। विदित हो कि आंगनबाड़ी केन्द्रों पर देय लाभ, सरकारी योजनाओं का शत प्रतिशत अनुपालन की निगरानी सह अनुश्रवण के लिए वर्ष में प्रत्येक छः माह पर स्थानीय वार्ड सदस्य, वार्ड पंच, आशा, जीविका, स्वयं सहायता समूह के सदस्य, अवकाशप्राप्त सरकारी कर्मी, आंगनबाड़ी सेंटर से जुड़े लाभुकों के साथ संयुक्त रूप से पोषक क्षेत्र के गर्भवती, धातृ अभिभावक महिला, पुरूष के संयुक्त रूप से समाजिक अंकेक्षण कराया गया।



More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम